सुशांत सिंह राजपूत से 4 दिन पहले ही उनकी साबिक मैनेजर ने भी की थी खुदकुशी

सुशांत सिंह राजपूत से 4 दिन पहले ही उनकी साबिक मैनेजर ने भी की थी खुदकुशी


    Sushant Singh Rajput: connection between sushant singh and his ex ...



हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान (Disha Salian) की भी 8 जून को मुश्तबा हालत में मौत हो गई थी.

एक्स मैनेजर दिशा की मौत के 4 दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, दोनों की आत्महत्या की वजह कहीं कॉमन तो नहीं। बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने इस वक्त हर किसी को सदमे में डाल दिया है। इतनी कम उम्र में उनके इस कदम से हर कोई हैरान है। बता दें कि पिछले दिनों उनकी एक्स मैनेजर दिशा सलियन ने भी 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि सुशांत की आत्महत्या का दिशा की मौत से कोई कनेक्शन तो नहीं है! हालांकि, इस वक्त इसका जवाब किसी के भी पास नहीं है, लेकिन इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि कहीं इन दोनों की आत्महत्या की वजह कॉमन तो नहीं है। ठीक 4 दिन पहले एक-मैनेजर की दर्दनाक मौत और आज सुशांत सिंह राजपूत का यूं दुनिया को अलविदा कह देना, कई संकेत दे रहे हैं। हालांकि पूरे मामले की जांच हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सावधान पोलीस आयुक्तांकडून सूचना